नये उद्यमी देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश उद्यमियों के लिए स्वर्ग बनकर उभरा है। कारोबार शुरू करने के लिए आसान कागजी कार्रवाई (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) और चुस्त कानून व्यवस्था ने कारोबारियों और नए उद्यमियों में आत्मविश्वास जगाया है। वे बेखौफ होकर अपना कारोबार शुरू कर रहे हैं। सरकार भी उन्हें हर संभव मदद कर रही है। नए उत्पाद को बड़ा बाजार मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद निगरानी कर रहे हैं। इससे कारोबारियों का मनोबल बढ़ा है और कारोबार में उनका मुनाफा बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश किस तरह देश का औद्योगिक हब बना है, इसकी मिसाल 25 से 29 सितंबर के बीच होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 (यूपीआईटीएस- 2024) में देखने को मिलेगी। यह टेड शो प्रदेश के पारंपरिक उद्यमियों के लिए ‘वैश्विक महाकुंभ’ साबित होगा। इसी क्रम में अब तक वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी मंडल के 270 से अधिक स्थानीय और पारंपरिक उत्पादों के उद्यमियों ने विभिन्न श्रेणियों में पंजीकरण कराया है। आने वाले दिनों में यह प्रक्रिया और तेज होगी।
हथकरघा और हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया जा रहा है
पंजीकरण कराने वाले उद्यमी हथकरघा, टेराकोटा, हस्तशिल्प, लघु उद्योग, एमएसएमई, ओडीओपी समेत विभिन्न श्रेणियों के उद्यम चला रहे हैं, जो इस भव्य आयोजन में हिस्सा लेंगे। वहीं, नए निर्यातक, हस्तशिल्पी और महिला उद्यमी भी इस आयोजन में हिस्सा लेने को लेकर बेहद उत्साहित और आशान्वित हैं। इनका एकमत कहना है कि सीएम योगी की नीतियां न सिर्फ प्रदेश की परंपरा को बचा रही हैं, बल्कि हमारे उत्पादों के लिए वैश्विक बाजार तक पहुंच भी सुलभ बना रही हैं। उनके मुताबिक, इससे हमारे उत्पाद दुनिया के अलग-अलग देशों तक पहुंच पाए हैं। इससे हमारी कमाई भी बढ़ेगी।
बनारसी सिल्क साड़ी पर रहेगा फोकस
वाराणसी मंडल के 44 हस्तशिल्पियों, नए निर्यातकों और महिला उद्यमियों ने इंटरनेशनल ट्रेड शो में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में वाराणसी मंडल के 4 जिलों वाराणसी, चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के 20 उद्यमी हिस्सा लेंगे। वहीं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (जिसमें लकड़ी के खिलौने, गुलाबी मीनाकारी, कालीन, पेय पदार्थ, मेडिकल उत्पाद, जैव उर्वरक, मसाला नूडल्स और बनारसी सिल्क उद्योग आदि शामिल हैं) से जुड़े 16 उद्यमी भी हिस्सा लेंगे। बनारसी सिल्क साड़ी और कालीन उद्योग से जुड़े 8 नए निर्यातकों समेत कुल 44 उद्यमियों ने इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
रियायती दरों पर उपलब्ध होंगे स्टॉल
वहीं, यूपीआईटीएस 2024 में भाग लेने के लिए आगरा मंडल के 134 हस्तशिल्पियों, नए निर्यातकों और महिला उद्यमियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें आगरा से 51, मथुरा से 23, फिरोजाबाद से 56, मैनपुरी से 4 शामिल हैं। इनमें आगरा के डावर फुटवियर, गुप्ता ओवरसीज, स्टोनमैन आदि निर्यातक शामिल हैं। प्रयागराज में कुल 7 उद्यमियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 3 एमएसएमई इकाइयों के उद्यमी भी भाग लेंगे। इन उद्यमियों को ट्रेड शो में रियायती दरों पर स्टॉल मिलेंगे।
ट्रेड शो में इन जिलों के उत्पाद भी दिखेंगे
वहीं झांसी मंडल के तीनों जिलों झांसी, ललितपुर और जालौन से 10 उद्यमी अपने उत्पादों के साथ यूपीआईटीएस 2024 में भाग लेंगे। अब तक जालौन से 1, ललितपुर से 2 और झांसी से 7 उद्यमियों ने ट्रेड शो में भाग लेने का प्रस्ताव दिया है। इसी तरह, बरेली में विभिन्न क्षेत्रों से 22, बदायूं से 3, पीलीभीत से 4 और शाहजहांपुर से 3 उद्यमी भाग ले रहे हैं। कुल मिलाकर, बरेली मंडल से अब तक 32 उद्यमियों ने यूपीआईटीएस 2024 में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।
इनपुट: आईएएनएस
UP: 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कारोबारिय
UP: 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कारोबारियों का बड़ा जमावड़ा मिलेगा, जो उत्तर प्रदेश को नए उद्यमियों का घर बना देगा।
Jobs: भारतीय रेलवे को तुरंत बड़ी संख्या में कर्मचारियों की जरूरत है
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.