Cricket: विश्व भर में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का लोहा है। भारतीय युवा गेंदबाज भी तेज गेंदबाज आकाशदीप को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं। उस वर्ष फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ रांची में यादगार टेस्ट डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह की आकाश ने काफी प्रशंसा की है। आकाश ने कहा कि बुमराह भगवान ने अलग बनाया है और उनकी गेंदबाजी को समझना बहुत मुश्किल है।
इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में अपने ओपनिंग स्पेल से सबका ध्यान खींचने वाले आकाश अब बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। 19 सितंबर से चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम में फिर से शामिल होने पर आकाश दीप ने आईएएनएस से कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में शमी भाई को चोट लगी है, इसलिए वह इसे एक बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं। उनका कहना था कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि चयनकर्ताओं और प्रबंधन ने उन पर जो भरोसा व्यक्त किया है, उसे खरा उतरने के लिए।
आकाश ने बुमराह की तारीफ में कही बड़ी बातें
अपनी तेज गेंदबाजी के पीछे की प्रेरणा के बारे में पूछे जाने पर आकाश दीप ने कहा कि वह सिर्फ एक गेंदबाज को ज्यादा फॉलो नहीं करते बल्कि वह बुमराह को एक अनोखा गेंदबाज मानते हैं। उन्होंने माना कि वह बुमराह से सब कुछ नहीं सीख सकते क्योंकि उनके नक्शेकदम पर चलना बहुत मुश्किल है।
आकाश दीप ने कहा कि दुनिया के हर गेंदबाज का अपना अलग एक्शन और खास तकनीक होती है और हर गेंदबाज अपने तरीके से सर्वश्रेष्ठ होता है। उन्होंने कहा कि वह रबाडा को थोड़ा फॉलो करते हैं और बुमराह को लीजेंड मानते हैं। उन्हें फॉलो करना मुश्किल है। उन्होंने माना कि भगवान ने बुमराह भाई को अलग तरह से बनाया है और वह उनसे सब कुछ नहीं सीख सकते।
रोहित की कप्तानी में खेलना किस्मत की बात
रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के अनुभव पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना पहला मैच रोहित भैया के नेतृत्व में रांची में खेला था। आकाश सोच रहे थे कि भारत के लिए अपना पहला मैच खेलना कितना मुश्किल होगा। लेकिन उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि वह टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोहित के नेतृत्व में खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए किस्मत की बात होती है।
(इनपुट- आईएएनएस)
Cricket: तेज गेंदबाज ने कहा, “बुमराह से सबकुछ सीखना मेरे बस
Cricket: तेज गेंदबाज ने कहा, “बुमराह से सबकुछ सीखना मेरे बस में नहीं।
यह भी पढ़ें,- Cyber Crime: अब जालसाजों पर कोई रहम नहीं रहेगा, सरकार ने साइबर क्राइम को रोकने की बड़ी तैयारी की
Latest Cricket News
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.