Bollywood: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जिन्होंने कई एक्शन फिल्मों में खुद खतरनाक स्टंट किए हैं और अपनी जान जोखिम में डाली है। अली अब्बास जफर भी फिल्म इंडस्ट्री के उन डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने ‘वेदा’, ‘बैड न्यूज’, ‘सरफिरा’ से लेकर ‘कल्कि 2898- एडी’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। लेकिन, 2024 में एक ऐसी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे लेकर मेकर्स ने खूब बज क्रिएट किया था। ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी, जिसके प्रमोशन के दौरान खुद वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने बताया था कि फिल्म 350 करोड़ में बनी है, लेकिन मेकर्स को भी नहीं पता था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होगी। रिलीज के बाद कलेक्शन देख सिर्फ फिल्म मेकर्स ही नहीं बल्कि स्टार कास्ट भी हैरान रह गए थे।
2024 की सबसे बड़ी आपदा फिल्म
आज हम बात कर रहे हैं 2024 में रिलीज होने वाली ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की, जिसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, रोनित रॉय और मानुषी छिल्लर जैसे सितारे नजर आए थे। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में फिल्म निर्माताओं ने 350 करोड़ रुपए लगाए थे, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 102.16 करोड़ रुपए कमाए और साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। 2024 की यह बॉलीवुड फिल्म सबसे बड़ी डिजास्टर थी। वहीं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बजट इतना ज्यादा था कि फिल्म उसके मुकाबले कुछ भी नहीं कमा पाई।
350 करोड़ की फिल्म ने मेकर्स को दिवालिया बना दिया था
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप थी। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया था। हालांकि, अक्षय और टाइगर की साथ में यह पहली फिल्म थी। इस फिल्म में अक्षय और टाइगर ने जबरदस्त एक्शन सीन दिए थे। फिल्म में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने विलेन का किरदार निभाया था।
यह आपदा फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म का रीमेक थी
‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स के बैनर तले वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा द्वारा किया गया है। फिल्म ‘छोटे मियां बड़े मियां’ डेविड धवन की फिल्म का रीमेक है, जिसमें अमिताभ बच्चन, गोविंदा और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में नजर आये थे.
Bollywood: 350 करोड़ में बनी ये फिल्म रही सबसे बड़ी डिजास्टर
Bollywood: 350 करोड़ में बनी ये फिल्म रही सबसे बड़ी डिजास्टर, खतरनाक स्टंट सीन के बाद भी नहीं जीत पाई दर्शकों का दिल
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.