कन्नड़ एक्टर दर्शन को मिली 6 हफ्ते की जमानत, फैन की हत्या का आरोप, इस आधार पर मिली जमानत
कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को बुधवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। मेडिकल ट्रीटमेंट के आधार पर दर्शन को 6 हफ्ते की जमानत दी गई है. एक फैन की हत्या का आरोप दर्शन और उनके दोस्तों समेत कुल 15 लोगों पर लगा है. ये हत्या जून महीने में हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में लोगों को गिरफ्तार किया. इसी मामले में दर्शन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब इस मामले पर सुनवाई करते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट ने 6 हफ्ते की जमानत दे दी है.
कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया
कल इस मामले पर कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब बुधवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने दर्शन को 6 हफ्ते के लिए जमानत दे दी है. दर्शन के वकील ने मंगलवार को अदालत में दलील दी थी कि उनके दोनों पैर सुन्न हो रहे हैं. दर्शन के वकील ने कहा था कि मैसूर एक निजी अस्पताल में दर्शन का इलाज कराना चाहता है. इस मामले का सरकारी वकील ने विरोध किया था. जिसमें कहा गया था कि दर्शन का इलाज बेंगलुरु में भी हो सकता है. इससे पहले एक मेडिकल बोर्ड दर्शन की स्थिति का जायजा ले. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला नहीं सुनाया. अब बुधवार को हाई कोर्ट ने दर्शन को लेकर अपना फैसला सुनाया है. अब दर्शन 6 हफ्ते तक अंतरिम जमानत पर रहेंगे. इस दौरान मैसूर में उनके पैर की सर्जरी होगी।
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.