ओडिशा के बौध जिले में रविवार रात एक ही परिवार के चार सदस्यों को सांप ने काट लिया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि सांप के काटने से तीन बहनों की मौत हो गई, जबकि उनके पिता की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात टिकरपाड़ा पंचायत क्षेत्र के चरियापाली गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान स्मृतिरेखा मलिक (12), सुभरेखा मलिक (नौ) और सुरभि मलिक (तीन) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उनके पिता को भी सांप ने काट लिया था और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
करैत साँप ने डसा!
चारियापाली गांव निवासी सुरेंद्र मलिक अपने परिवार के साथ सो रहे थे। रात में जब उनकी बेटियों की तबीयत बिगड़ने लगी तो पूरा परिवार जाग गया। बच्चियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सुरेंद्र ने देखा कि पास में एक सांप रेंग रहा है। उसने मदद के लिए अपनी पत्नी को बुलाया। चारों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में तीनों लड़कियों को मृत घोषित कर दिया गया। सुरेंद्र को बौध जिला अस्पताल से VIMSAR मेडिकल कॉलेज बुर्ला रेफर कर दिया गया है। सुरेंद्र की हालत भी गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि संभव है कि तीनों बहनों को करैत सांप ने डंस लिया हो।
ओडिशा सरकार ने दी 4 लाख रुपये की सहायता
आपको बता दें कि ओडिशा में हर साल करीब 2500 से 6 हजार लोगों को सांप काटता है। इनमें से हर साल 400 से 900 लोगों की मौत हो जाती है। 2023-24 में सांप के काटने से कम से कम 1011 लोगों की मौत हुई। इस साल भी अब तक 240 लोगों की जान सांप के काटने से जा चुकी है। ओडिशा सरकार सांप के काटने से मरने वाले लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि देती है।
सांप के काटने से 3 बहनों की मौत, पिता की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें-
मौत के बाद भी युवक से चिपका रहा सांप, चिता पर ही छोड़ दिया, सवाल- पोस्टमॉर्टम के दौरान क्यों नहीं दिखा
जिंदा सांप लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, आधे इलाज के बाद करने लगा झाड़-फूंक और फिर…
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.