दिल्ली एनसीआर इलाके में प्रदूषण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. अब तक इस प्रदूषण को लेकर आम लोगों की शिकायतें सामने आ रही थीं लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने भी बड़ी बात कही है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण उन्होंने सुबह की सैर पर जाना बंद कर दिया है. सीजेआई ने यह फैसला अपने डॉक्टर से सलाह के बाद लिया है.
CJI ने क्यों लिया ये फैसला?
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने जानकारी दी है कि वह आमतौर पर सुबह 4-4.15 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं. लेकिन उनके डॉक्टर ने सलाह दी कि बीमारी से बचने के लिए उनके लिए सुबह की सैर न करना ही बेहतर होगा। घर के अंदर ही रहें. क्योंकि सांस संबंधी बीमारियों से बचने के लिए घर में ही रहना बेहतर है। इसलिए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने आज से सुबह की सैर पर जाना बंद कर दिया है. वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि का जिक्र करते हुए सीजेआई ने कहा, ”मैंने आज (24 अक्टूबर) से सुबह की सैर पर जाना बंद कर दिया है.
दिल्ली का AQI क्या है?
गुरुवार (24 अक्टूबर) को दिल्ली का औसत AQI 340 तक पहुंच गया. सामान्य परिस्थितियों में यह 50 के आसपास रहता है. 50 से अधिक AQI वाली हवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है. 300 AQI वाली हवा बेहद खतरनाक होती है. इससे लोगों को गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।
सांस के मरीज 30 से 40 फीसदी तक बढ़ गये
दिल्ली के अस्पतालों में सांस के मामलों में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. श्वसन रोग विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण के दुष्प्रभाव के प्रति बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक संवेदनशील हैं। उन्होंने लोगों को घर से बाहर न निकलने और धूल के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) एक सप्ताह से अधिक समय से ‘खराब’ श्रेणी में है।
दिल्ली में प्रदूषण का कहर, CJI चंद्रचूड़ ने मॉर्निंग वॉक पर जाना रोका, जानिए क्या कहा?
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, एक नागरिक की मौत, 4 जवान घायल
Flight Threats: 85 विमानों को उड़ाने की मिली धमकी, एयर इंडिया और अकासा समेत इन एयरलाइंस का नाम शामिल
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.