प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा को पूरा कर दिया है और अपने देश वापस आ गए हैं। मंगलवार रात वे विमान से दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने मोदी की इस यात्रा को बेहद सफल बताया है |
शनिवार को प्रधानमंत्री ने विलमिंगटन में चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (Quad) देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लिया। रविवार को लॉन्ग आइलैंड में, उन्होंने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के हजारों लोगों को संबोधित किया। सोमवार को उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के ‘भविष्य का शिखर सम्मेलन’ में भाषण दिया। इन तीनों दिनों में, उन्होंने दुनिया भर के नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी की। देश में उनकी सरकार के साथियों और उनकी अपनी पार्टी के प्रमुख नेताओं ने उनके दौरे को ऐतिहासिक बताया है। आइए देखें किसने कहा और क्या कहा।
नितीश कुमार ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर टवीट में लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अभी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशो के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य है
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अभी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं। दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2024
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे का गुणगान किया
“वैश्विक नेता और मां भारती के प्रिय पुत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी यूएसए की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन के बाद आज वापस भारत लौट रहें हैं। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड लीडर्स समिट और भविष्य के शिखर सम्मेलन (SOTF) में भाग लिया जो… pic.twitter.com/BMSd4sZw61
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2024
I welcome Hon’ble PM Shri. @narendramodi Ji as he returns to the country after his successful visit to the United States. We are lucky to be working under the leadership of such a statesman. He has strengthened India’s position in the comity of nations and has unarguably emerged…
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) September 24, 2024
पीएम मोदी: प्रधानमंत्री मोदी ने यूएस दौरे से वापस लौट आया; नीतीश से लेकर नायडू तक, सरकार के सहयोगियों ने यात्रा को ऐतिहासिक बताया
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.