हरियाणा: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की जंग दिलचस्प हो गई है। मतदान में एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में आखिरकार वो खबर आ गई है जिसकी अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रही थीं। जानकारी के मुताबिक पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट आज शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होंगे। दोनों पहलवान दोपहर करीब ढाई बजे कांग्रेस में शामिल होंगे।
बजरंग और विनेश ने की राहुल गांधी से मुलाकात
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने पिछले गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की थी। इसके बाद से ही दोनों के कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।
कांग्रेस की बैठक जारी
हरियाणा चुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है। इस बैठक में अजय माकन और भूपेंद्र हुड्डा पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट का नाम भी हो सकता है।
सीटों पर फिर होगी चर्चा
आज शाम कांग्रेस सीईसी की बैठक में सीटों को लेकर फिर चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक पहले से तय हो चुकी 66 सीटों पर फिर चर्चा होगी. कल की बैठक में कुमारी शैलजा ने अपनी तरफ से 90 नामों की सूची दी थी. जानकारी के मुताबिक कुमारी शैलजा, भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला अपने समर्थकों को ज्यादा से ज्यादा सीटें दिलाना चाहते हैं. कांग्रेस के तमाम सर्वे के मुताबिक पार्टी हरियाणा में सरकार बनाने में सफल होती दिख रही है. ऐसे में सभी नेता चाहते हैं कि उनके खेमे से ज्यादा उम्मीदवारों को टिकट मिले ताकि चुनाव के बाद सीएम पद पर उनकी दावेदारी मजबूत हो सके. (रिपोर्ट: सनी मलिक)
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में होंगे शामिल,
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में होंगे शामिल, विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज
यह भी पढ़ें- भाजपा ने काटा टिकट तो फूट-फूटकर रो पड़े पूर्व विधायक शशि रंजन परमार; वीडियो सामने आया
करण देव कंबोज का वीडियो वायरल, इतने गुस्से में थे कि सीएम नायब सैनी से हाथ भी नहीं मिलाया
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.