Instagram: दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने गुरुवार को आयोजित एक इवेंट में भारत में अपना क्रिएटर लैब लॉन्च किया। कंपनी के इस कदम से देश के लाखों यूजर्स को फायदा होने वाला है। इंस्टाग्राम क्रिएटर लैब क्रिएटर्स पर केंद्रित एक शैक्षणिक संसाधन है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसमें प्लेटफॉर्म के लोकप्रिय क्रिएटर्स शामिल होंगे।
क्रिएटर लैब में कंपनी ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का सपोर्ट दिया है ताकि हर कोई इससे सीख सके। कंपनी के मुताबिक क्रिएटर लैब भारतीय क्रिएटर्स के लिए अलग-अलग संसाधन उपलब्ध कराएगी। मेटा इंडिया के डायरेक्टर पारस शर्मा के मुताबिक क्रिएटर लैब के लिए कंटेंट दूसरे क्रिएटर्स से लिया जाएगा।
सामग्री विभिन्न रचनाकारों से ली जाएगी
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम क्रिएटर लैब में देशभर के 14 क्रिएटर्स से कंटेंट लिया जाएगा। क्रिएटर लैब में आने वाले क्रिएटर्स के लिए इनसाइट्स और स्ट्रैटेजी शेयर की जाएंगी। पूरा कंटेंट हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध कराया जाएगा। मेटा बंगाली, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और तमिल भाषाओं में कैप्शन भी उपलब्ध कराएगा।
अलग-अलग सामग्री बनाने में मदद मिलेगी
क्रिएटर लैब की मदद से क्रिएटर्स सीख सकेंगे कि अलग-अलग कंटेंट कैसे बनाएं और पॉपुलर कैसे बनें। इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म को तेजी से अपग्रेड कर रहा है। कंपनी लगातार नए-नए फीचर ला रही है। गुरुवार को कंपनी ने अपने लाखों यूजर्स के लिए तीन कमाल के फीचर पेश किए हैं, जिसमें स्टोरीज में कमेंट, बर्थडे नोट्स और डीएम में कटआउट शामिल होंगे। अब इंस्टाग्राम यूजर्स को पोस्ट की तरह ही स्टोरी सेक्शन में भी कमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा।
Instagram: भारत में लॉन्च हुआ Instagram Creator Lab, क्रिएटर
Instagram: दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने गुरुवार को आयोजित एक इवेंट में भारत में अपना क्रिएटर लैब लॉन्च किया।
Bharat me-instagram-creator-lab
ये भी पढ़ें- Instagram में जुड़े 3 कमाल के फीचर, अब स्टोरी में भी मिलेगा कमेंट करने का ऑप्शन
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.