Apple प्रेमियों की सबसे बड़ी उम्मीद पूरी होने वाली है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार iPhone 16 श्रृंखला लॉन्च होगी। Apple ‘It’s Glowtime’ इवेंट को iPhone 16 सीरीज के लिए आयोजित करेगा। Apple के इस इवेंट पर पूरी दुनिया की नज़र है। कंपनी iPhones के साथ-साथ नए AirPods और Apple Watch भी लॉन्च कर सकती है।
आपको बता दें कि कंपनी कई नए फीचर्स के साथ iPhone 16 श्रृंखला को लॉन्च कर सकती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स का नवीनतम अपडेट हो सकता है। iPhone 16 श्रृंखला भी AI क्षेत्र में प्रवेश करेगी। Apple नई श्रृंखला में iPhone यूजर्स को कई AI फीचर्स दे सकता है।
लॉन्च इवेंट से पहले ही iPhone 16 सीरीज को लेकर कई अपडेट सामने आ चुके हैं। लीक्स की मानें तो अपकमिंग iPhone सीरीज में 4 बड़े AI फीचर्स मिल सकते हैं। Apple ने इन AI फीचर्स को Apple Intelligence नाम दिया है। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।
लेखन उपकरण की विशेषताएं
iPhone 16 सीरीज में फैन्स को Apple इंटेलिजेंस फीचर के तहत यूनिक राइटिंग टूल्स मिल सकते हैं। इस AI फीचर की मदद से आप अपनी राइटिंग स्किल और पैटर्न को बेहतर बना सकते हैं। यह AI टूल आपके द्वारा लिखी गई चीजों को अपने आप सही कर देगा। यह राइटिंग टूल प्रूफ रीडिंग भी कर सकेगा। इसके अलावा Apple का यह इंटेलिजेंस फीचर बड़े कंटेंट को समरी करके प्रेजेंट करेगा।
एप्पल इंटेलिजेंस संचालित सिरी विशेषताएं
हम सभी जानते हैं कि सिरी एप्पल का पर्सनल असिस्टेंट टूल है। नई सीरीज के साथ एप्पल अब सिरी में एप्पल इंटेलिजेंस की सुविधा देने जा रहा है। एप्पल इंटेलिजेंस के जरिए सिरी में कई एडवांस फंक्शन जोड़े जाएंगे। लीक्स की मानें तो इस अपडेट के बाद भले ही आपकी जुबान लड़खड़ा जाए, लेकिन सिरी आपकी बात को समझ जाएगी।
कॉल ट्रांसक्राइबिंग सुविधा
ऐपल इंटेलिजेंस में आपको जो सबसे बड़ा फीचर मिल सकता है वो है ट्रांसक्राइबिंग कॉल्स। इसके जरिए आप वॉयस कॉल या कोई दूसरा ऑडियो सीधे फोन ऐप में रिकॉर्ड कर पाएंगे। ऐपल इस फीचर को नोट्स और ऑडियो में जोड़ सकता है। लीक्स की मानें तो यूजर कॉल को सीधे दूसरी भाषा में ट्रांसक्राइब कर पाएंगे।
एप्पल इंटेलिजेंस संचालित मेल की विशेषताएं
कंपनी सिरी की तरह ही मेल सेक्शन में Apple इंटेलिजेंस दे सकती है। यह फीचर मेल में आने वाली कई तरह की समस्याओं को पूरी तरह से खत्म कर देगा। इस फीचर के आने के बाद आपको बड़े मेल को पूरा पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Apple इंटेलिजेंस उस मेल को समरी कर देगा। इसके साथ ही Apple इंटेलिजेंस आपको मेल लिखने में भी मदद करेगा। इसकी मदद से आप प्रोफेशनल मेल लिख पाएंगे। इसके साथ ही आपको इसकी मदद से स्मार्ट रिप्लाई का ऑप्शन भी मिल सकता है।
iPhone 16 को खास बनाएंगे ये 4 Apple इंटेलिजेंस फीचर्स,
iPhone 16 को खास बनाएंगे ये 4 Apple इंटेलिजेंस फीचर्स, कई काम हो जाएंगे आसान
ये भी पढ़ें- नया iPhone लॉन्च होने से पहले ही iPhone 15 Plus की कीमत में आई गिरावट, यहां मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
Latest Technology News
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.