WhatsApp: स्मार्टफोन के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी आज हमारे लिए काफी अहम हो गए हैं। WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के साथ-साथ एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी बन गया है। दुनियाभर में 3 बिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग और वॉयस कॉलिंग के लिए करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स पेश करती रहती है। इसी कड़ी में WhatsApp बहुत जल्द प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है।
हाल ही में WhatsApp ने मेटा AI में वॉयस चैट मोड फीचर को रोल आउट करना शुरू किया है। अब कंपनी एक नया फीचर देने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अब WhatsApp यूजर्स को एक नया फिल्टर मिलेगा। यह फिल्टर यूजर्स के कई कामों को बेहद आसान बना देगा। आइए आपको इस अपकमिंग फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
गूगल प्ले स्टोर से अपडेट मिला
आपको बता दें कि बहुत जल्द ही यूजर्स को WhatsApp में फिल्टर सेक्शन मिलने वाला है। इस अपकमिंग फीचर की जानकारी पॉपुलर वेबसाइट Wabetainfo ने दी है। Wabetainfo के मुताबिक, Google Play Store पर उपलब्ध Android 2.24.18.16 बीटा अपडेट से पता चलता है कि लिस्ट सेक्शन में चैट फिल्टर सेक्शन आने वाला है।
Wabetainfo ने जानकारी साझा की
Wabetainfo ने आने वाले फ़िल्टर सेक्शन का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। चैट फ़िल्टर लिस्ट के टॉप राइट कॉर्नर में होगा। इस फ़िल्टर फीचर की मदद से यूज़र आसानी से WhatsApp कॉन्टैक्ट और किसी भी चैट को सर्च कर पाएंगे। चैट फ़िल्टर यूज़र को अपनी पुरानी चैट खोजने में मदद करेगा। इसके आने के बाद यूज़र को बार-बार चैट लिस्ट में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
आपको बता दें कि यूजर लिस्ट द्वारा बनाए गए कस्टम फिल्टर को चुनकर सिर्फ कस्टम चैट ही देख पाएंगे। इसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि वे किसी दूसरी चैट पर जाते ही जरूरी चैट विंडो पर पहुंच जाएंगे।
WhatsApp में आने वाला है एक काम का फीचर, आसानी से मिल जाएगी
WhatsApp में आने वाला है एक काम का फीचर, आसानी से मिल जाएगी पुरानी जरूरी चैट
whatsapp me aane wale hai 1 kaam
यह भी पढ़ें- BSNL के इस प्लान ने Jio-Airtel को परेशान कर दिया: 300 दिनों तक रिचार्ज नहीं करना होगा
Live Technology News
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.