‘कांदा एक्सप्रेस’: सरकार ने त्योहारों के दौरान प्याज की कीमतों को कम करने के लिए बहुत कुछ किया है। सरकार ने महाराष्ट्र से बड़ी मात्रा में प्याज दिल्ली भेजी है। महाराष्ट्र से दिल्ली पहुंची विशेष ‘कांडा एक्सप्रेस ट्रेन’ प्याज लेकर आई है। यह प्याज बाद में दिल्ली में एनसीसीएफ, नेफेड और मोबाइल वैन के माध्यम से 35 रुपये प्रति किलो पर आम लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली के खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 75 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. इससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. त्योहारी सीजन में कीमतें और न बढ़ें, इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है.
कीमतें कम करने के लिए प्याज की सप्लाई बढ़ेगी
दिवाली से पहले प्याज की कीमतें कम करने के लिए सरकार ने भारतीय रेलवे की मदद से दिल्ली के थोक बाजारों में 1,600 टन प्याज की आपूर्ति करने का फैसला किया है। एक बार प्याज दिल्ली पहुंच जाएगा तो दिल्ली और उसके आसपास के बाजारों में रोजाना 2,500 से 2,600 टन प्याज की आपूर्ति की जाएगी। नासिक से ट्रेन के 42 डिब्बों में भरकर प्याज दिल्ली आया है.
दूसरे राज्यों को भी राहत देने की तैयारी
हाल ही में उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा था कि दिल्ली की तरह देश के अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था की जाएगी. हमारा ध्यान लखनऊ, वाराणसी और असम, नागालैंड और मणिपुर सहित उत्तर पूर्वी राज्यों तक विस्तार करना है। आपको बता दें कि सितंबर महीने से प्याज, टमाटर और हरी सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. त्योहारी सीजन में कीमतें और न बढ़ें, इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.
खुशखबरी! ‘कांदा एक्सप्रेस’ ने 1600 टन प्याज लेकर मुंबई से
(अनामिका गौड़ की रिपोर्ट)
Latest Business News
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.