Cricket: महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. साउथ अफ्रीका ने जैसे ही इस फाइनल मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया, उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि वह रिकॉर्ड क्या है।
साउथ अफ्रीका का खास रिकॉर्ड
लॉरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी में खेल रही दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने इस टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. लॉरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी में उनकी टीम लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रही है. इस फाइनल में पहुंचने के लिए उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान खेले गए सभी मैचों में एक ही प्लेइंग 11 रखी. उन्होंने एक भी बदलाव नहीं किया है. इसके साथ ही उनकी टीम पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान फाइनल में पहुंचने तक प्लेइंग 11 में एक भी बदलाव नहीं करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले साल 2012 में इंग्लैंड की टीम ने भी ऐसा ही किया था.
वर्ल्ड कप में कैसा रहा साउथ अफ्रीका का सफर?
पूरे टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. वे इंग्लैंड के खिलाफ अपना केवल एक लीग मैच हारे। इसके अलावा उन्होंने लीग चरण के दौरान बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड को हराया। उनकी टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम है जिसने 6 बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई है.
फाइनल मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, मारिजैन कप्प, सुने लुस, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका
Cricket: दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में अनोखा
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, कप्तान रोहित शर्मा ने बताई इसके पीछे की वजह
ये खिलाड़ी रहा टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा विलेन, लंबे समय से चल रहा फ्लॉप…
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.