भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: भारतीय टीम को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का सभी क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले 2 दौरों में खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम टीम इंडिया के इस विजयी अभियान को रोकने की कोशिश करेगी जिसके लिए उसने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में कंगारू टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में ऑलराउंडर मिशेल मार्श और कैमरून ग्रीन की भूमिका को काफी अहम बताया है।
गेंदबाजी में ग्रीन और मार्श को थोड़ी ज्यादा जिम्मेदारी देंगे
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने एक कार्यक्रम के दौरान भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर आपके पास टीम में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है तो आपको इसका फायदा जरूर मिलता है। हम पिछले कुछ सालों में कैमरून ग्रीन और मिशेल मार्श का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं जो अच्छी बात भी है। हालांकि अब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चीजें थोड़ी अलग हो सकती हैं जिसमें हम उन्हें गेंदबाजी में ज्यादा जिम्मेदारी दे सकते हैं। ग्रीन का शील्ड क्रिकेट में गेंदबाज के तौर पर काफी अच्छा रिकॉर्ड है लेकिन अब तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। ऐसे में मुझे लगता है कि ग्रीन को गेंदबाजी में ज्यादा जिम्मेदारी दी जा सकती है।
पैट कमिंस प्लेइंग 11 में किसे जगह देंगे- ग्रीन या मार्श
पैट कमिंस ने कैमरून ग्रीन और मिशेल मार्श दोनों को प्लेइंग 11 में शामिल करने के सवाल के जवाब में कहा कि सबसे पहले हमें यह देखना होगा कि क्या ये दोनों अकेले अपनी बल्लेबाजी के दम पर टॉप-6 में जगह बना पाते हैं या नहीं। ग्रीन और मार्श के रूप में हमारे पास छह गेंदबाजी विकल्प हैं। यह अच्छी बात है लेकिन बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष छह बल्लेबाजों को अकेले अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह बनानी चाहिए। हमारे लिए यह अच्छी बात है कि नाथन लॉयन के रूप में टीम में एक स्पिन गेंदबाज है जिनसे हम कई ओवर गेंदबाजी करा सकते हैं।
(पीटीआई इनपुट्स)
यह भी पढ़ें
आयरलैंड की महिला टीम ने किया शानदार प्रदर्शन, पहली बार श्रीलंका के खिलाफ जीती वनडे सीरीज
पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी पूरी सीरीज से हुआ बाहर
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.