मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, ‘संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 117वें एपिसोड में कहा कि हमारा संविधान समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है और यह हमारा मार्गदर्शक है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2025 को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री ने नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए ‘constitution75.com’ नामक एक विशेष वेबसाइट की भी जानकारी दी, जहां लोग संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं और विभिन्न भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ जुटते हैं, जहां अनेकता में एकता का दृश्य देखने को मिलता है। उन्होंने बताया कि पहली बार कुंभ के आयोजन में AI चैटबॉट का प्रयोग होगा, जिससे 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। प्रधानमंत्री ने बस्तर ओलंपिक का भी उल्लेख किया, जिसमें 7 जिलों के एक लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने इसे युवाओं के संकल्प की गौरव गाथा बताया और कहा कि यह आयोजन उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है। प्रधानमंत्री ने राज कपूर, मोहम्मद रफी, अक्किनेनी नागेश्वर राव और तपन सिन्हा जैसी महान हस्तियों को भी याद किया, जिन्होंने भारतीय सिनेमा और संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज़ ‘KTB-भारत हैं हम’ के दूसरे सीज़न का भी उल्लेख किया, जो स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े उन वीरों और बहादुरों की कहानियां बताता है, जिनके बारे में ज़्यादा चर्चा नहीं होती। यह सीरीज़ दूरदर्शन और अन्य OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, और इसे 12 भाषाओं में आकाशवाणी नेटवर्क पर भी सुना जा सकता है। प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों से इस वेबसाइट का हिस्सा बनने और संविधान की प्रस्तावना पढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अनेकता में एकता का दृश्य देखने को मिलता है, जहां कोई भेदभाव नहीं होता और सभी समान होते हैं। प्रधानमंत्री ने बस्तर ओलंपिक की सफलता पर खुशी जताई और इसे युवाओं के संकल्प की गौरव गाथा बताया।
TODAY’S NEWS
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.