हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के दो पहलवानों विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को अपने पाले में ले लिया है। इससे पहले विनेश और बजरंग ने रेलवे की नौकरी से तुरंत इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद रेलवे ने दोनों पहलवानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। हालांकि अब रेलवे ने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को बड़ी राहत देते हुए दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
रेलवे ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को बड़ी राहत दी, स्वीकार किया इस्तीफा
समस्या क्या थी?
दरअसल, चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक विनेश फोगाट तब तक चुनाव नहीं लड़ सकतीं, जब तक रेलवे उनका इस्तीफा स्वीकार करके उन्हें एनओसी नहीं दे देता। उत्तर रेलवे का कहना है कि कारण बताओ नोटिस सेवा नियमों का हिस्सा है, क्योंकि रेलवे के रिकॉर्ड में वे अभी भी सरकारी कर्मचारी हैं। हालांकि, अब बजरंग और विनेश का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
विनेश को जुलाना से टिकट
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार, महिला पहलवान विनेश फोगाट को राज्य की जुलाना विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, बजरंग पुनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्हें भारतीय किसान कांग्रेस का अध्यक्ष पद दिया गया है। रेलवे द्वारा इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है।
इस्तीफे का क्या कारण बताया गया?
विनेश फोगाट ने रेलवे को भेजे अपने इस्तीफे में कहा था कि वह वर्तमान में रेलवे लेवल-7 के तहत ओएसडी/खेल के पद पर कार्यरत हैं। विनेश ने कहा था कि वह पारिवारिक परिस्थितियों/व्यक्तिगत कारणों से ओएसडी/खेल के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ हैं। (रिपोर्ट: अनामिका गौड़)
रेलवे ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को बड़ी राहत दी,
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.