नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को ओलंपियन पहलवान विनेश फोगट को लेकर बड़ा बयान दिया। कांग्रेस पार्टी की ओर से भारतीय पहलवान विनेश फोगट को टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक ‘काल्पनिक सवाल’ है। हरियाणा में खेल संस्कृति का उदाहरण देते हुए हुड्डा ने कहा कि 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में पूरे देश को 36 पदक मिले थे, जिनमें से 22 अकेले हरियाणा के थे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विनेश फोगट को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए।
‘हम खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे’
कांग्रेस से विनेश फोगाट को टिकट दिए जाने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी किसी पार्टी के नहीं होते, वे पूरे देश के होते हैं। उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमने मांग की थी कि हरियाणा और केंद्र सरकार उन्हें ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बराबर पुरस्कार राशि और सम्मान दे। उन्हें राज्यसभा में भेजा जाए। उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। वे वाकई स्वर्ण पदक जीतते। मेरा मानना है कि कहीं कोई कमी रह गई है। हम खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं और करते रहेंगे। 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में पूरे देश को 36 पदक मिले थे, जिसमें से 22 अकेले हरियाणा के थे। जबकि हमारी आबादी देश की आबादी का मात्र दो प्रतिशत है।’
‘टिकट देने के बारे में मुझसे कुछ नहीं कहा गया’
ओलंपिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए हुड्डा ने कहा, ‘हमें 6 ओलंपिक पदक मिले हैं, जिनमें से साढ़े चार हरियाणा के हैं। टिकट देने का सवाल ‘काल्पनिक’ है। इस बारे में मुझसे कोई बात नहीं हुई है। मैं खिलाड़ियों के सम्मान की बात कर रहा हूं, ताकि आने वाले खिलाड़ी उनसे प्रेरणा ले सकें।’ बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक-2024 में फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश फोगाट का वजन 50 किलोग्राम वर्ग में तय सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया था।
‘विनेश फोगाट को न्याय नहीं मिला’
इस फैसले के खिलाफ फोगाट ने आवाज उठाई और कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स के समक्ष रजत पदक को संयुक्त रूप से देने की दलील दी। मामले में 14 अगस्त को फैसला आया और सीएएस ने फोगाट की अपील को सिरे से खारिज कर दिया, जिसके बाद पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने की उनकी उम्मीदें धराशायी हो गईं। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन द्वारा विनेश फोगाट की याचिका खारिज किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि यह उनका काम है। उन्होंने कहा, ‘विनेश फोगाट को न्याय नहीं मिला है, अब हरियाणा सरकार को विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक विजेता की तरह सम्मान देना चाहिए।’ (आईएएनएस)
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.