JIO: Jio ने यूजर्स के लिए नया 2-इन-1 ऑफर पेश किया है। Jio का यह ऑफर AirFiber ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है। यूजर्स अब एक Jio AirFiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ दो टीवी पर JioTV+ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को न तो अतिरिक्त पैसे देने होंगे और न ही उन्हें अतिरिक्त सेट-टॉप बॉक्स लगाने की जरूरत होगी। Jio के इस ऑफर से खासकर उन यूजर्स को फायदा होगा जिनके पास एक ही घर में दो टीवी हैं। इतना ही नहीं, यूजर्स इस ऑफर के तहत 800 से ज्यादा टीवी चैनल और 13 से ज्यादा OTT ऐप्स को फ्री में एक्सेस कर पाएंगे।
जियो 2-इन-1 ऑफर
जियो का यह ऑफर JioAirFiber के नए और पुराने दोनों यूजर्स के लिए है। इस ऑफर के तहत यूजर अपने स्मार्ट टीवी पर JioTV+ ऐप इंस्टॉल करके 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल फ्री में एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा SonyLIV, Disney+ Hotstar, Zee5 समेत 13 से ज्यादा OTT ऐप्स को भी एक्सेस कर सकते हैं। जियो एयरफाइबर कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को इस नए 2-इन-1 ऑफर का फायदा मिलेगा। हालांकि, इसके लिए कंपनी ने कुछ शर्तें रखी हैं।
इस 2-इन-1 ऑफर का लाभ सभी JioAirFiber प्लान के साथ उठाया जा सकता है। JioAirFiber के 599 रुपये, 899 रुपये या उससे ज़्यादा के प्लान के यूज़र्स को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्रीपेड यूज़र्स 999 रुपये और उससे ज़्यादा के प्लान में इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।
दो टीवी पर JioTV+ कैसे चलाएं
- इसके लिए स्मार्ट टीवी पर JioTV+ ऐप इंस्टॉल करें।
- इसके बाद JioFiber या JioAirFiber पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऐप में लॉग इन करें।
- अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
- इस प्रक्रिया को दोनों टीवी पर दोहराएं।
- इस तरह आप दो टीवी में 800 से अधिक डिजिटल टीवी चैनलों का लाभ उठा सकते हैं।
- ओटीटी ऐप्स का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्ट टीवी पर ओटीटी ऐप इंस्टॉल करना होगा।
- इसके बाद जियो एयरफाइबर कनेक्शन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें और मुफ्त में इस लाभ का लाभ उठाएं।
यह भी पढ़ें- Oppo ने भारत में चुपके से लॉन्च किया 32MP सेल्फी कैमरे वाला फोन, मिलेंगे कमाल के फीचर्स
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.