Bollywood: पिछले कुछ सालों में फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन का क्रेज तेजी से बढ़ा है। सैमसंग, मोटोरोला, टेक्नो और वीवो सहित कई ब्रांडों ने फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किए हैं। अब इस लिस्ट में एक और स्मार्टफोन उत्पादक कंपनी का नाम शामिल होने वाला है। Infinix अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है। Infinix का अगला फ्लिप फोन Infinix ZERO Flip 5G है।
आपको बता दें कि Infinix Infinix ZERO Flip 5G को 17 अक्टूबर को भारत में पेश करने जा रहा है। फिलहाल, सैमसंग और मोटोरोला फोल्डेबल और फ्लिप फोन में बाजार में हावी हैं। इन दोनों कंपनियों का Infinix ZERO Flip 5G सीधा मुकाबला होगा। रिलीज से पहले Infinix ने अपने फ्लिप फोन के फीचर्स का खुलासा कर दिया है।सैमसंग-मोटोरोला के बीच बढ़ेगी टेंशन!
फिलहाल, फ्लिप और फोल्डेबल डिवाइस काफी महंगा हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को इन्हें अफोर्ड करना बहुत मुश्किल होता है। Infinix बाजार में जगह बनाने के लिए सस्ते Infinix ZERO Flip 5G जारी कर सकती है। ऐसा होने पर सैमसंग की चिंता बढ़ सकती है।
Infinix Zero Flip 5G में होंगे दमदार फीचर्स
Infinix ZERO Flip 5G के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें आपको 50+50 मेगापिक्सल का टॉप नॉच कैमरा सेंसर मिलने वाला है। कैमरे में आपको OIS और अल्ट्रा स्टेडी मोड का सपोर्ट मिलेगा। इसके फ्रंट साइड पर आपको 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। इसमें आपको 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इनर डिस्प्ले की बात करें तो यह आपको 6.9 इंच का मिलेगा। डिस्प्ले में आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया जाएगा। Infinix ZERO Flip 5G में आपको बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है।
17 अक्टूबर को स्मार्टफोन बाजार में आएगी बड़ी धूम,
यह भी पढ़ें- 1 साल तक रिचार्ज की ‘नो टेंशन’, करोड़ों यूजर्स ने उठाया Jio के इस प्लान का मजा
अगले साल के टॉप क्लास फोल्डेबल स्मार्टफोन: क्या है खास?
Discover more from LIVE INDIA NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.